उज्जैन शिशु महाकुंभ के दो दिवसीय आयोजन
उज्जैन शिशु महाकुंभ के दो दिवसीय आयोजन में व्यस्ततम शेड्यूल में तनाव रहित जीवन जीने के सूत्र सिखाए गए। साथ ही बच्चों में होने वाली बीमारियों के इलाज को वीडियो से समझाया गया। राज्य स्तरीय शिशु रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन में बच्चों में होने वाले कुपोषण पर फोकस किया गया। इसमें डॉ. रावत रीवा ने कुपोषण के व्यवहारिक लक्षण के साथ ही इसके प्रॉपर इलाज पर प्रकाश डाला।