top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन दर्शन करने आए 28 वर्षीय युवक की मौत

उज्जैन दर्शन करने आए 28 वर्षीय युवक की मौत


मधुसुदन कोठारी पिता रामकुमार कोठारी 28 वर्ष निवासी कोलकाता पिछले 6-7 वर्षों में मुंबई में रहकर नौकरी कर रहा था। उसके भाई देवांशु राठी निवासी कलकत्ता और दोस्त आदित्य खेमकर ने बताया कि हम लोग दो दिन पहले उज्जैन आ गये थे। मधुसुदन कल उज्जैन पहुंचा और तीनों उज्जैन दर्शन कर रहे थे। महाकालेश्वर दर्शनों के बाद रात 9.15 बजे के करीब कालभैरव मदिर दर्शन करने गये।


कार में ही मधुसुदन लंबी लंबी सांसे लेकर हिचकियां ले रहा था, हमें लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन कुछ ही देर में उसे तेज पसीना आया और वह अचेत हो गया तो तुरंत जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मधुसुदन को मृत घोषित कर शव पीएम रूम में रखवा दिया। डॉक्टर का कहना था कि संभवत: हार्ट अटैक से मधुसुदन की मृत्यु हुई होगी जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट के बाद हो पायेगी। भेरूगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। देवांशु राठी का कहना था कि पीएम के बाद शव फ्लाइट से कलकत्ता ले जाएंगे। मधुसुदन के पिता व्यापार करते हैं और परिवार में बड़ा भाई भी है।

Leave a reply