top header advertisement
Home - उज्जैन << अब सेंट्रल लाइटिंग, 4 करोड़ खर्च करेगी सरकार

अब सेंट्रल लाइटिंग, 4 करोड़ खर्च करेगी सरकार


उज्जैन:सीएम डॉ. मोहन यादव ने केडी गेट रोड पर सेंट्रल लाइटिंग की घोषणा कर दी है। इस पर होने वाला खर्च भी प्रदेश सरकार उठाएगी। इस पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च होंगे। रोड के किनारे आधे पोल लगाए जा चुके हैं। इस कारण ये पोल फिर उखाडऩा पड़ेंगे। सीएम की इस घोषणा से भाजपा में उठा आंतरिक विवाद भी खत्म होने के आसार बन गए हैं। मुकेश टटवाल ने बताया केडी गेट रोड पर सेंट्रल लाइटिंग के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। एस्टीमेट बनने के बाद स्थिति साफ होगी। निगम अधिकारियों के अनुसार अब तक 85 पोल लगाए जा चुके हैं और 63 लगाए जाना बाकी है। सेंट्रल लाइन का प्रोजेक्ट बनने के बाद 85 पोल वापस उखाडऩा पड़ेंगे। नगर निगम प्रशासन इस रोड पर सेंट्रल लाइटिंग की योजना नए सिरे से तैयार करेगा। इसमें कुछ वक्त लग सकता है।

Leave a reply