लॉकर से ढाई लाख रु. चोरी
विश्वेश्वर महादेव की गली स्थित मकान में अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर गोदरेज की लॉकर ढाई लाख रुपये चोरी कर लिये। खास बात यह कि गोदरेज का न तो लॉक टूटा और न लॉकर में रखे जेवर चोरी हुए। महाकाल पुलिस ने तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है।
करण भारती पिता जगदीश भारती निवासी पांड्याखेड़ी त्रिवेदी कॉलोनी मक्सी रोड ने बताया कि उनकी मां मीरा भारती विश्वेश्वर महादेव की गली दानीगेट पर किराये के मकान में रहती हैं। करण ने त्रिवेदी कालोनी में नया मकान खरीदा था जिसकी रजिस्ट्री कराने के लिये ज्वेलरी बेचकर रुपये लाया और बचे हुए ढाई लाख रुपये मां के घर की गोदरेज के लॉकर में 26 नवंबर को रख दिये थे।
करण ने बताया कि इसी लॉकर में करीब सवा लाख रुपये की ज्वेलरी भी रखी थी। 13 दिसंबर को रजिस्ट्री कराने का समय आया तो उसने मां से बातचीत की और मां के कहने पर ही लॉकर में रखे रुपये चेक करने गया। गोदरेज व लॉकर के ताले खोलकर चैक किया तो पोलिथीन में लिपटे ढाई लाख रुपये नहीं मिले जबकि इसी जगह पर अन्य ज्वेलरी वैसी ही रखी थी।करण ने बताया कि 13 दिसंबर को चोरी की जानकारी लगते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। महाकाल थाने से डायल 100 वाहन घर आया। पुलिस ने गोदरेज के फोटो भी खींचे। बिना ताला तोड़े ढाई लाख रुपये चोरी होने की बात पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि किसी परिचित या परिवार के व्यक्ति ने ही रुपये चुराये होंगे आपस में मामला देख लो। करण ने बताया कि तीन दिन थाने के चक्कर लगाने के बाद 16 दिसंबर को पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।