top header advertisement
Home - उज्जैन << ट्रेनों में हो रहीं चोरियां, खुद ही रहें सतर्क

ट्रेनों में हो रहीं चोरियां, खुद ही रहें सतर्क


ट्रेनाें में चोरों का उत्पात जारी है। बीते पांच दिनों में 10 ट्रेनों में चोरी की वारदात हुई है। जिनमें चोरों ने यात्रियों के मोबाइल, बैग व अन्य सामान चोरी कर लिए। सभी मामलों में जीआरपी ने केस दर्ज किए हैं। इनमें चार शिकायतें भोपाल तथा तीन शिकायत इंदौर से दर्ज होकर आई है।पुलिस ने बताया कि गोविंद कतिया उम्र 32 साल निवासी शुजालपुर शुक्रवार को उज्जैन आने के लिए रीवा एक्सप्रेस में सवार हुआ था। गोविंद ने अपना मोबाइल पेंट की जेब में रखा था। अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया।

- शिवानी ठाकरे निवासी भोपाल पिपलानी 10 दिसंबर को मालवा एक्सप्रेस से उज्जैन से भोपाल जाने के लिए सवार हुई थी। ट्रेन में भीड़ अधिक होने पर शिवानी ने अपना मोबाइल बैग की जेब में रख दिया था। भोपाल पहुंचने पर उसे मोबाइल नदारद मिला। जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच के लिए उज्जैन भेजा है।

- उज्जैन-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में 7 दिसंबर को कालापीपल से सीहोर की यात्रा कर रहे सुखदेव भाटिया उम्र 30 वर्ष का मोबाइल अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया।

Leave a reply