गोरखपुर से सांसद व अभिनेता श्री रविकिशन शुक्ल श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए
उज्जैन 18 दिसम्बर 2023। उज्जैन बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में देश विदेश से अनेक भक्त इन दिनों आरहे है इसी कड़ी में आज गोरखपुर से सांसद व अभिनेता श्री रविकिशन शुक्ल श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए उन्होंने महाकाल भगवान का दर्शन लाभ लिया साथ ही बाबा महाकाल से प्रार्थना की महाकाल मंदिर समिति और व्यवस्था को लेकर वे बेहद खुश नजर आये