अंधे मोड़ और कर्व सड़कों के लिये संकेतक व ट्रेक्टर ट्राली में रेडियम पट्टी लगवाएं
उज्जैन संभाग के कई जिलों में वाहन दुर्घटनाओं के पीछे ब्लैक स्पॉट, अंधे मोड़ और कर्व नहीं होना सामने आया है। इसके अलावा हाईवे पर ट्रेक्टर ट्रालियों में लाइट नहीं होने से वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। इसको लेकर संभागायुक्त द्वारा संभाग भर के कलेक्टर व एसपी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर निर्देशित किया गया।