जिस कालेज में CM मोहन यादव पढ़े, उसे ‘PM कालेज आफ एक्सीलेंस’ बनाने की संभावना
उज्जैन। उज्जैन के जिस सरकारी माधव साइंस कालेज में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव पढ़े-लिखे, बीएससी की डिग्री ली उसके ‘पीएम कालेज आफ एक्सीलेंस’ बनने की संभावना प्रबल है। उनके गृहनगर में यही एक कालेज है जिसने नैक से सर्वोच्च ‘ए-प्लस प्लस’ ग्रेड प्राप्त कर अपनी एक अलग प्रतिष्ठा स्थापित की है।
पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने इसे सीएम राइज उत्कृष्ट महाविद्यालय और संभाग के पहले स्वशासी महाविद्यालय के रूप में तब्दील करने का मन भी बनाया था मगर धरातल पर काम नहीं हो पाया।.
ये है कालेज की खासियत
मालूम हो कि 54 वर्ष पुराना माधव साइंस कालेज, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन करने वाला प्रदेश का पहला कालेज है जहां विज्ञान के साथ कला एवं वाणिज्य संकाय की भी पढ़ाई होती है। यहां बीएससी, बीसीए, बीए, बीएएसी सहित आठ विषयों में एमएससी पाठ्यक्रम संचालित हैं। विश्व बैंक परियोजना मद से यहां साढ़े 7 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। अगले वर्ष तक 1000 विद्यार्थियों की बैठक क्षमता अनुरूप यहां आडिटोरियम का निर्माण पूरा करा लिए जाने का भी दावा है। बास्केटबाल एरिना बन गया है और माइक्रो बायलाजी और बायो टेक्नोलाजी ब्लाक का निर्माण किया जा रहा है।