कल शहरआयेंगे सी एम स्वागत के लिए पूरा शहर जुटा, दुल्हन की तरह सजा शहर
उज्जैन - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल अपने शहर उज्जैन आएंगे । उनके स्वागत के लिए पूरा शहर जुटा हुआ है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया संवारा जा रहा है। मुख्यमंत्री दशहरा मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के बाद स्वागत रैली में शामिल होंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कल दोपहर को 3:00 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और दशहरा मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद यहीं से स्वागत रैली शुरू होगी । जो दोनों विधानसभा दक्षिण और उत्तर के क्षेत्रों से गुजरते हुए छत्री चौक पहुंचेगी जहां रैली का समापन होगा । मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पूरा शहर तैयारियों में जुटा हुआ है। पूरे शहर को होर्डिंग्स और झंडे बैनर से पाट दिया गया है। वही स्वागत के लिए सैकड़ो मंच बनाए गए हैं। जिन पर मुख्यमंत्री का स्वागत होगा। इधर प्रशासन भी रैली की तैयारियों में लगा हुआ है । कर्मचारी संगठनों द्वारा भी सी एम का स्वागत किया जाएगा।