महापौर, निगम अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
उज्जैन: शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने के उद्देश्य से आज 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में निकाली जाएगी, यात्रा का शुभारंभ समारोह दशहरा मैदान मे मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा, आयोजन स्थल का निरीक्षण महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी।
निर्देशित किया कि आयोजन स्थल पर टेंट शामियाना, बैठक व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई एवं सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य, झोन अध्यक्ष, पार्षदगण एवं अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
...000...