फिर उज्जैन आएंगे सीएम मोहन यादव, शहर को रोल माडल बनाने का विजन करेंगे साझा
उज्जैन। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 16 दिसंबर को फिर अपने गृहनगर उज्जैन आएंगे। वे लोगों से अपने मन की बात कहेंगे और उज्जैन को विकास का विश्वस्तरीय रोल माडल बनाने का दृष्टिकोण (विजन) साझा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने 100 से अधिक मंचों से उनका जोरदार स्वागत कराने, महाकालेश्वर मंदिर से रैली निकालने और पार्टी कार्यालय पर सभा कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
महापौर मुकेश टटवाल ने इसके मद्देनजर शहर की उम्दा साफ-सफाई कराने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ कराने को भी कहा है। पार्टी के नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कार्यकर्ताओं को स्वागत एवं सजावट की जिम्मेदारियां सौंपी है।
मालूम हो कि उज्जैनवासियों को उन्हीं के बीच पले-बड़े नए मुख्यमंत्री डा. यादव से काफी उम्मीदें हैं। हर कोई अपनी लाइफ स्टाइल बेहतर बनाने के लिए उज्जैन का चहुंमुखी विकास चाहता है। शिवराज सरकार ने भी इसके लिए काफी प्रयास किए थे और वे प्रयास काफी हद तक सफल भी हुए, मगर सतत विकास की धारा में कुछ काम फिर भी अधूरे रह गए।