सीएम यादव भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शमिल होंगे
मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत 16 दिसंबर को उज्जैन के दशहरा मैदान से होगी। यात्रा के लिए केंद्र सरकार 366 वैन मप्र को देगी, यात्रा हर पंचायत में जाएगी और शहरों में हर 10 हजार की आबादी पर एक कार्यक्रम होगा।
यात्रा की शुरुआत करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन पहुंचेंगे। कार्यक्रम में दो हित ग्राही से वर्चुवली पीएम मोदी संवाद भी करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए शुक्रवार को दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था देखने के लिए महापौर मुकेश टटवाल,निगम सभापति कलावती यादव,निगम कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम सहित कमिश्नर रोशन सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे।
शनिवार को दोपहर तीन बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। पीएम मोदी कार्यक्रम में वर्चुवली जुड़ेंगे। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि पीएम की विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। यात्रा के लिए एक रथ तैयार किया गया है। जो कि जन कल्याण की योजनाओं को आम लोगो तक पहुंचाएगा। यात्रा की शुरुआत पीएम मोदी हरी झड़ी दिखाकर करेंगे। यात्रा निकलें के बाद शहर में कई जगह शिविर लगाए जाएंगे जिसमे योजना की जानकारी रहेगी। पीएम स्व निधि के हित ग्राही से पीएम बात भी करेंगे। यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा।
मुख्यमंत्री उज्जैन से शुरू होने वाली यात्रा में शामिल होंगे। ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिह्नित हैं। इन्हें लोगों तक पहुंचाना है। यात्रा में स्वास्थ्य मेला व क्रेडिट कार्ड-बैंकों के समन्वय से अलग-अलग स्टॉल भी लगाए जाएं। यात्रा की मॉनिटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी। उज्जैन शहर में 20 जगह शिविर लगाए जाएंगे।