सीएम के आदेश के बाद मंदिर मस्जिद से स्पीकर निकालें
मध्य प्रदेश के नए मनोनीत सीएम मोहन यादव द्वारा मापदंड से अधिक शोर करने वाले लाउड स्पीकर को हटाने के निर्देश के बाद उज्जैन पुलिस ने मंदिर मस्जिद से लाउड स्पीकर हटावा दिए।
पुलिस प्रशासन ने शहर व ग्रामीण थाना क्षेत्रों में सभी धर्म समाज के गुरु व प्रतिनिधियों की बैठक लेकर गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश की जानकारी साझा की थी। इसी क्रम में हिंदू, मुस्लिम एवं सिख समाज के धर्म गुरुओं प्रतिनिधियों की बैठक ली जाकर सभी धार्मिक प्रतिनिधियों को अपने-अपने धर्मस्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के संबंध में निर्देश दिए। शुक्रवार को शहर के मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थलों से लोगों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र स्वेच्छा से निकाल लिए। जिसमें दमदमा स्थित मस्जिद,बोरा बाखल की मस्जिद सहित महामृत्युंजय द्वार के पास बने शिव मंदिर से भी लाउड स्पीकर निकाल दिए।एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए हमने सभी धर्म गुरु और आम लोगो से बात की थी। आज कई लोगो ने धार्मिक जगह पर लगे लाउड स्पीकर को स्वेच्छा से हटा दिया है। आगे किसी को लाऊड स्पीकर लगाना होगा तो उन्हें सक्षम अधिकारी से परमिशन लेना होगी। शादी में उपयोग होने वाले डीजे में दो साउंड बॉक्स लगाकर निर्धारित डिसेबल तक ही ध्वनि का विस्तार करने की अनुमति रहेगी।