25 हजार रुपये चोरी होने का मामला सामने आया
उज्जैन। शहर में बेगमबाग पुल के समीप स्थित होटल रायल इंडियन में ठहरे देहरादून के श्रद्धालु नीरज ठाकुर के कमरे से 25 हजार रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए परिवार सहित चला गया था। इस दौरान किसी युवक ने कमरे का ताला खोलकर बैग में रखे पर्स से 25 हजार रुपये चोरी कर लिए। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक कमरे में जाते नजर आ रहा है। करीब 20 मिनट के फुटेज नदारद हैं। मामले में श्रद्धालु ने महाकाल पुलिस को शिकायत की है।