जिस कालेज में CM मोहन यादव पढ़े, उसे ‘PM कालेज आफ एक्सीलेंस’ बनाने की संभावना
जिस कालेज में CM मोहन यादव पढ़े, उसे ‘PM कालेज आफ एक्सीलेंस’ बनाने की संभावनाUjjain News: जिस कालेज में CM मोहन यादव पढ़े, उसे ‘PM कालेज आफ एक्सीलेंस’ बनाने की संभावना
ये है कालेज की खासियत मालूम हो कि 54 वर्ष पुराना माधव साइंस कालेज, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन करने वाला प्रदेश का पहला कालेज है जहां विज्ञान के साथ कला एवं वाणिज्य संकाय की भी पढ़ाई होती है। यहां बीएससी, बीसीए, बीए, बीएएसी सहित आठ विषयों में एमएससी पाठ्यक्रम संचालित हैं। विश्व बैंक परियोजना मद से यहां साढ़े 7 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। अगले वर्ष तक 1000 विद्यार्थियों की बैठक क्षमता अनुरूप यहां आडिटोरियम का निर्माण पूरा करा लिए जाने का भी दावा है। बास्केटबाल एरिना बन गया है और माइक्रो बायलाजी और बायो टेक्नोलाजी ब्लाक का निर्माण किया जा रहा है।