कॉलोनियों का नियमित निरीक्षण करें -डॉ. राठौर
उज्जैन | सूचना प्रौद्योगिकी विभाग प्रमुख डॉ. योगेश्वरी राठौर ने बैठक लेकर निर्देश दिए कि कॉलोनियों में विकास कार्य के दौरान नियमित निरीक्षण किया जाए तथा कार्य पूर्ण होने के उपरांत प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
नगर निगम में आयोजित बैठक में डॉ. राठौर ने विभिन्न कॉलोनियों में अब तक कराए गए निर्माण एवं विकास कार्य तथा नगर निगम द्वारा जारी किए गए पूर्णता प्रमाण पत्रों की विस्तृत रूप से समीक्षा की। निर्देशित किया कि विभिन्न कॉलोनियों में जब कॉलोनी विकास कार्य प्रचलित हो। उस दौरान नगर निगम के संबंधित यात्रियों को नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए सुपरविजन करना चाहिए और देखना चाहिए कि निर्धारित लेआउट, दी गई स्वीकृति अनुसार निर्माण एवं विकास कार्य, लाइट व्यवस्था, सीवर लाइन, उद्यान विकास, पेयजल व्यवस्था आदि का कार्य व्यवस्थित रूप से हो रहा है। कार्य पूर्ण होने पर ही पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जाए।