top header advertisement
Home - उज्जैन << CM बोले- संकल्प पत्र पर काम शुरू करें अफसर

CM बोले- संकल्प पत्र पर काम शुरू करें अफसर


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव से पहले भाजपा के जारी संकल्प पत्र पर काम शुरू कर दें। सीएम ने रोडमैप पर अमल के लिए अगले सात दिन में एक्शन प्लान मांगा है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र ही अगले पांच साल का सरकार विजन डॉक्यूमेंट है। जिन संकल्पों में वित्तीय खर्च नहीं आए, उनका आदेश तुरंत जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सीएम का पदभार संभालने के बाद डॉ. मोहन यादव ने पहली बार गुरुवार को मंत्रालय में सभी विभागों के अफसरों की बैठक ली। इसमें मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव, सभी विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव और निगम, मंडल व बोर्ड के महाप्रबंधक मौजूद रहे।

‘बजट के लिए फाइनेंस अफसरों से बात करें’
सीएम ने कहा कि जिन संकल्पों के क्रियान्वयन में बजट की आवश्यकता हो, उसके लिए वित्त विभाग से चर्चा कर बजट की व्यवस्था की जाए। जरूरत पड़ने पर मुख्य सचिव से समन्वय करें। वहीं, जिन संकल्पों के क्रियान्वयन में नीतिगत निर्णय लेने की आवश्यकता हो या संशोधन किया जाना हो, ऐसे मामलों को कैबिनेट के सामने स्वीकृति के लिए लाया जाए।

Leave a reply