top header advertisement
Home - उज्जैन << खुले में संचालित हो रही मास की दुकानों पर कार्यवाई

खुले में संचालित हो रही मास की दुकानों पर कार्यवाई


बुधवार शाम को सीएम पद पर काबिज होते ही मोहन यादव ने प्रदेश भर में चल रही अवैध मास की दुकानें और लाउड स्पीकर एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियम विरूद्ध तेज आवाज में बिना अनुमति के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित किया था। शुक्रवार सुबह से ही नगर निगम की हरकत में आ गई और सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की बैठक के बाद 2 बजे तक सभी जगह अनाउंसमेंट किया गया। तीन बजे बाद अवैध दुकानों पर कार्यवाही के लिए निगम की टीम एक्शन में आ गई और नागझिरी में अवैध रूप से संचालित होने वाली को दुकानों पर कार्यवाई की गई। जिसमें सड़क किनारे रखी गुमटियों में रखा सामान सहित पिंजरे और उनमे बंद मुर्गियों को भी निगम की टीम जब्त कर ले गई। स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 2 बजे तक नागझिरी , मक्सी रोड , शास्त्री मैदान में दुकान मालिकों को चेतावनी दी थी। कई जगह अनाउसमेंट किया गया। इसके बाद भी जो लोग नहीं माने उन पर कार्रवाई की गई है। नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त दल बनाकर दौलतगंज चौराहे से तोपखाना, लोहे का पुल , बेगमबाग में खुले में मांस न बेचने, धार्मिक स्थल से 100 मीटर की दूरी तक मांस विक्रय आदि के संबंध में प्रचार प्रसार भी किया। शहर में नागझिरी, इंदौर रोड पर मॉडल स्कूल के पास,बेगम बाग़,तोपखाना, घास मंडी सहित कई इलाको में मास मटन को खुले रूप से बेचा जाता है।

Leave a reply