शैलेंद्र पाराशर और सविता कुमारी सम्मानित होंगे
अखिल भारतीय विद्वत् परिषद् द्वारा आचार्य शैलेंद्र पाराशर को विद्वत् भूषण' एवं डॉ. सविता कुमारी को काशी में रविवार 17 दिसम्बर 2023 को गरिमामय स्वरूप में होने वाले कार्यक्रम में 'कृषि रत्न' अलंकरण से अलंकृत किया जायेगा।
भारतीय विद्वत परिषद् के उपाध्यक्ष डॉ. राजेश्वर शास्त्री मुसळगाँवकर कि काशी की प्रतिष्ठित संस्था अखिल भारतीय विद्वत् परिषद द्वारा आयोजित विद्वत् अलंकरण समारोह-2023 में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पूर्व आचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य शैलेंद्र पाराशर को उनकी बहुआयामी उपलब्धियों के लिए 'विद्वत् भूषण' एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बालगढ़, देवास की डॉ. सविता कुमारी को कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उनकी सारस्वत साधना के अनवरत विनियोग के लिए कृषि रत्न सम्मान पत्र एवं रजत मुद्रा से अलंकृत किया जायेगा।