4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
उज्जैन 14 दिसम्बर। माकड़ोन तहसील के ग्राम रामड़ी निवासी कृषक सोनू पिता लच्छीराम गुर्जर की गत दिनों कृषि कार्य करते समय करंट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी। राजस्व अनुविभागीय अधिकारी तराना तथा तहसीलदार माकड़ोन के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने मृतक सोनू के वैध वारिसान उनके पिता श्री लच्छीराम पिता देवीसिंह को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में स्वीकृति आदेश जारी कर दिये हैं।