top header advertisement
Home - उज्जैन << कल मुख्यमंत्री का आदेश आया आज सुबह 6 बजे से कार्रवाई मांस मटन की दुकानों पर लगाए ताले

कल मुख्यमंत्री का आदेश आया आज सुबह 6 बजे से कार्रवाई मांस मटन की दुकानों पर लगाए ताले


उज्जैन में महाकाल की नगरी होने के नाते धार्मिक नगरी भी है ऐसे में उज्जैन में देश विदेश से भक्त आते है जो महाकाल दर्शन करते है एवं अन्य जगह दर्शन करने जाते है तो यहाँ की एक अछि छवि लेकर जाए इसके लिए  कल मुख्यमंत्री का आदेश आया जिसमे मांस मटन की दुकानों पर खुले में बिक्री न हो इसको लेकर आज सुबह 6 बजे से कार्रवाई मांस मटन की दुकानों पर निगम द्वारा कार्यवाही कर लगाए ताले । आदेश का सबसे पहले पालन मुख्यमंत्री के गृह नगर उज्जैन से आज पूरे शहर में होगी मुनादी। 

Leave a reply