top header advertisement
Home - उज्जैन << संसद की सुरक्षा में चूक के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर में चौकसी बढ़ाई

संसद की सुरक्षा में चूक के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर में चौकसी बढ़ाई


उज्जैन। संसद की सुरक्षा में चूक के बाद बुधवार को ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चौकसी बढ़ा दी गई है। गार्डों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न प्रवेश द्वारों पर हर आने जाने वाले व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। बता दें 25 दिसंबर के बाद से महाकाल मंदिर में भीड़ बढ़ने वाली है।

नए साल में हजारों श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंचेंगे। महाकाल मंदिर में पुलिस, होमगार्ड तथा निजी कंपनी के 180 से अधिक गार्ड दो शिफ्टों में सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं। इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने एक क्यूआर टीम का गठन कर रखा है, जो मंदिर के बाहर परिक्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था संभालती है।

 संसद की सुरक्षा में चूक के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर में चौकसी बढ़ाईParliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर में चौकसी बढ़ाई
महाकाल मंदिर में अलर्ट
समय-समय पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया जाता है। कुछ समय पहले सेना द्वारा मंदिर की सुरक्षा को लेकर रिहर्सल भी की गई थी। जब भी देश में सुरक्षा संबंधी को कोई बड़ी घटना होती है, महाकाल मंदिर को अलर्ट पर लिया जाता है।

Leave a reply