संयुक्त चेतना सम्मेलन, 20 देशों से विशेषज्ञ आएंगे
शहर में पहली बार विश्व के 20 से अधिक देशों के महारथी जो अलग-अलग विधाओं, आध्यात्मिक गुरु, जीवन कोच, लेखक, संगीतकार, प्रसिद्ध विद्वान जो फायर ब्रांड स्पीक के लिए जाने जाते हैं, एक मंच पर एकत्र होकर संयुक्त चेतना सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। रशिया और ऑस्ट्रेलिया से सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागी आ चुके हैं। इसके अलावा मंच पर स्पीक देने के लिए मोदी जी के योग गुरु डॉ. एचआर नागेंद्र, निवेदिता भिडे, मोहन प्रसाद, डॉ. दुर्गादास सावंत, डॉ. दुर्गादास सावंत की टीम, स्वामी सूर्यानंद सरस्वती, गौरांग दास प्रभु, एमी ब्लेसियो, इलिजा दाओव, डॉ. एके जैन, जोश प्रायर, एंड्रे लोबानोव, किरिल अलग-अलग देश इटली पुर्तगाल ऑस्ट्रेलिया पोलैंड मेसिडोनिया से आज उज्जैन पहुंचेंगे।
ग्रुप के डॉ. विक्रांत सिंह तोमर और सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया आयोजन में चिंतक, विचारकों के अलावा कनाड़ा, जर्मनी, अमेरिका, साउथ कोरिया, आस्ट्रेलिया आदि देशों से आने वाले लोग सम्मेलन में मैजूद लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी देंगे। आयोजन में 40 से अधिक स्पीकर, 24 से अधिक विषयों पर अपना स्पीच देंगे और आयोजन में मौजूद दर्शक उनसे सीधे प्रश्न भी कर अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकते हैं।
भारत में पहला आयोजन
आयोजकों के मुताबिक संयुक्त चेतना सम्मेलन का यूरोपीय योग फेडरेशन और योग विद्या जर्मनी जैसे प्रमुख संगठनों के साथ मिलकर विभिन्न देशों के दृष्टि कोणों को एक साथ लाने का प्रयास है, जर्मनी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है जबकि भारत में पहली बार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कालिदास अकादमी में आयोजित होने वाले आयोजन का शुभारंभ 15 दिसंबर दोपहर 12 बजे होगा। समापन 17 दिसंबर को शाम 6 बजे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में होगा। 21 देशों से आने वाले लोग अपने साथ संबंधित देश का जल भी लाएंगे। जिससे महाकालेश्वर का अभिषेक किया जाएगा। इस जल को एक पात्र में एकत्र कर शिप्रा के जल में प्रवाहित किया जाएगा।