top header advertisement
Home - उज्जैन << मंछामन क्षेत्र निवासी युवक फंदे पर लटका मिला

मंछामन क्षेत्र निवासी युवक फंदे पर लटका मिला


उज्जैन । मंछामन क्षेत्र निवासी मयूर पिता चेतन गोयल 23 साल का शव घर में फंदे पर लटका मिला। युवक सिलाई का काम करता था। बताया जा रहा है कि 10 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में फांसी लगाई। पुलिस ने बताया कि संभवत: पारिवारिक वजह लग रही है।

Leave a reply