ट्रक चुराकर इंदौर के कबाड़ियों को बेचने वाले पिता-पुत्र रिमांड पर
देवास रोड क्षिप्रा विहार से हुई ट्रक चोरी की घटना में गिरफ्तार आरोपी समीर पिता बब्बू शेख 43 साल व जीशान पिता समीर शेख 19 साल से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी एक दिन के रिमांड पर है। नागझिरी पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। एएसआई द्वारिका प्रसाद व अन्य टीम सदस्यों को फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटाया है।
आरोपियों ने ट्रक चुराने के बाद इंदौर के कबाड़ियों को बेच दिया था व कबाड़ियों ने उसकी बॉडी कटवा दी थी। नागझिरी थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने बताया कि देवास निवासी ड्राइवर समेत इंदौर के कबाड़ियों की तलाश की जा रही है व इंदौर के ठिकानों पर पता किया जा रहा है। कर्ज के चलते पिता-पुत्र ने ट्रक चुराना स्वीकारा है। कबाड़ियों के पकड़ में आने पर अन्य वारदातें खुलेगी।