दुग्ध संघ मार्केटिंग के लिए होम डिलेवरी अपनाएं
उज्जैन दुग्ध संघ मार्केटिंग गतिविधियों में वृद्धि के लिए ऑनलाइन होम डिलेवरी की व्यवस्था अपनाएं। ये निर्देश संभागायुक्त व उज्जैन दुग्ध संघ के प्रशासक डॉ. संजय गोयल ने दिए। वे संयुक्त आयुक्त बीएस मंडलोई के साथ दुग्ध संयंत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। महाप्रंबधक संयंत्र संचालन डीके पांडे ने उन्हें डेयरी की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान डेयरी संयंत्र को तकनीकी रूप से आधुनिकीकरण करने के लिए सुझाव दिए। यह निर्देश भी दिए कि सांची से जुड़े प्रत्येक उपभोक्ता की शिकायत का निराकरण शीघ्र करने के लिए सुदृढ़ व्यवस्था स्थापित की जाएं।
निरीक्षण के दौरान डेयरी संयंत्र में पौधारोपण किया गया। दुग्ध संघ की समीक्षा बैठक भी की गई। इसमें दुग्ध प्रदाय किसानों के भुगतान के संबंध में सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए निर्देशित किया गया। संभागायुक्त द्वारा निर्माण हो चुके एक्सप्रेस-वे से दुग्ध संघ के लिए क्रियान्वित हुए अवसरों की समीक्षा कर दुग्ध संकलन, दूध व दुग्ध उत्पाद विक्रय वृद्धि की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। संभागायुक्त ने सांची पेड़ा एक किलो मैप पैकिंग की भी लांचिंग भी की। समीक्षा बैठक के अंत में संभागायुक्त ने दुग्ध संघ की प्रगति एवं सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कामों की सराहना भी की।