top header advertisement
Home - उज्जैन << भाई को शपथ लेता देख छलके खुशी के आंसू

भाई को शपथ लेता देख छलके खुशी के आंसू


विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई भाजपा ने उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है। आज बुधवार को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली।

इधर, भाई को शपथ लेते देख शाजापुर में उनकी बहन गीता बाई यादव की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शपथ लेते देख उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक गए। उन्होंने अपने भाई मोहन यादव को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। वजीरपुरा में रहने वाली उनकी बहन गीता बाई यादव भाई के मुख्यमंत्री बनने से बहुत खुश है। डॉ. मोहन यादव की बहन और बहनोई ने परिवार और बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। बहन गीताबाई ने भाई को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी अच्छा काम करें। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौसी की लड़की गीता बाई यादव की शादी शाजापुर में हुई थी।

Leave a reply