top header advertisement
Home - उज्जैन << 6 लाख से अधिक का सोना-चांदी कुएं से मिला

6 लाख से अधिक का सोना-चांदी कुएं से मिला


उज्जैन के खाचरोद थाना अंतर्गत क्षेत्र से सुने मकान में लाखों रुपए के जेवरात और नगदी की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने जेवरात को 60 फ़ीट के कुवे से और नगदी को कब्रस्तान से खोदकर निकाला और पांच आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

खाचरोद के गुरुनानक मार्ग पर रहने वाले विजय सहगल 5 दिसंबर को उदयपुर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनका घर सुना था। 6 दिसंबर को सुबह विजय के पडोसी संजय कपूर ने फोन लगाकर घर का ताला टूटे होने की सुचना दी। जिसके बाद विजय ने खाचरोद थाने में जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। विजय ने पुलिस को बताया की घर में से करीब 6 लाख से अधिक का सोना चांदी और करीब डेढ़ लाख से अधिक केश चोरी हुआ है। एसपी सचिन शर्मा ने घटना को लेकर दिए निर्देश के बाद अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नितेष भार्गव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरोद पुष्पा प्रजापत के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिये तथा मौके पर फिंगर प्रिंट के द्वारा साक्ष्य एकत्र किये गये। थाना प्रभारी खाचरौद एन.बी.एस परिहार पुलिस टीम खाचरौद द्वारा संयुक्त रुप से सायबर सेल की मदद से खाचरौद में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया।

Leave a reply