उज्जैन में शपथ ग्रहण से पहले फ्री में बाँटी चाय
उज्जैन - डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री की शपथ समारोह के अवसर पर घास मंडी चौराहे पर एक कैफे संचालक ने आज दिन भर के लिए चाय निःशुल्क कर दी। जिसके कारण यहाँ पर काफी संख्या में लोग आकर चाय पी रहे। दुकान संचालक ने एक बहुत बड़ा बोर्ड भी लगाया है जिसमें निः शुल्क चाय का भी जिक्र है।
चाय पिलाने वाले का लक्ष्य सुबह 5ः00 से लेकर के रात्रि 9ः00 बजे तक है। दिन भर में जितने भी चाय पीने के लिए आएंगे व्यक्ति उन सबको निशुल्क चाय पिलाई जाएगी। चाय की फैशन चालक से बात करने पर उनके द्वारा बताया कि जिस प्रकार से चाय वाले हमारे प्रधानमंत्री हैं। पूरे देश के प्रधानमंत्री है, उन्होंने उज्जैन के ऐसे व्यक्ति को चुना है तो हमारे लिए और पूरे मालवा के लिए गौरव का विषय है और गौरव तो हजार गुना बढ़ जाता है। व्यक्ति को जो हुआ व्यक्ति है। मुख्यमंत्री के रूप में चुना है और हमें बहुत खुशी जो कि हमारे चेहरे से झलक रही है।
वास्तव में उज्जैन और मालवा की जनता के लिए तो गौरव की बात है ही सही कि आज उज्जैन का धरतीपुत्र श्री मोहन यादव सनातन संस्कृति के संवाहक मुख्यमंत्री की शपथ ले रहे है।
...000...