top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उज्जैन वासी उत्साहित

मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उज्जैन वासी उत्साहित


मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उज्जैन वासी उत्साहित है। सीएम यादव के मुख्यमंत्री बनने पर उज्जैन के फ्रीगंज स्थित हरी ॐ रेस्टोरेंट के संचालक ने दिन भर के लिए चाय निःशुल्क कर दी। जिसके बाद उनकी दुकान पर चाय पिने वालों की गई।

सीएम पद पर मोहन यादव के नाम की घोषणा होने के बाद से ही उज्जैन शहर में जश्न का माहौल है। शहर वासी अपने अपने तरीके से मोहन यादव की सीएम के रुप में ताजपोशी होने को लेकर जश्न मना रहे है , बुधवार को शपथ ग्रहण वाले दिन फ्रीगंज के हरि ॐ कैफे रेस्टोरेंट संचालक आशीष राठौर ने बताया कि 52 वर्ष बाद शहर का बेटा मुख्य मंत्री बन रहा है. जिससे शहर का विकास होगा। इसी ख़ुशी में आज सुबह से सभी को निशुल्क चाय पिलाना शुरू की ये सिलसिला रात 9 बजे तक इसी तरह जारी रहेगा। राठौर ने बताया कि शाम तक 300 लीटर दूध की चाय वितरित की जाएगी। अगर कम पड़ गया तो और मंगवा लेंगे लेकिन चाय रात तक वितरित होगी।

Leave a reply