उज्जैन के संतो को मुख्यमंत्री कार्यालय से किया है आमंत्रित
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ विधि समारोह के लिए बुधवार को सुबह उज्जैन से संत-महात्माओं का दल भी उज्जैन से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुआ है। शपथ के बाद मुख्यमंत्री डा.ॅ यादव संत-महात्माओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे। समारोह के एक दिन पहले ही संत महात्माओं सीएम कार्यालय से आमंत्रित किया गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शपथ विधि समारोह बुधवार को सुबह 11बजे से भोपाल में हो रहा है। वहीं समारोह में उज्जैन के संतो को आमंत्रित करने के लिए एक दिन पहले से ही मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन पहुंचा था। बुधवार को सुबह समारोह में उपस्थित होने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक संत-महात्माओं का दल भोपाल के लिए रवाना हुआ। समारोह में शामिल होने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर के श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरी महाराज, संत उमेशनाथ महाराज, नाथ संप्रदाय के भर्तृहरि गुफा के महंत रामनाथ महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद महाराज, स्वामीनारायण वाले संत आनंद जीवनदास महाराज, डॉ. रामेश्वर दास महाराज, सहित वैष्णव संत वाहनों से भोपाल के लिए रवाना हुए है। राजेश सिंह कुशवाह ने बताया कि सभी संत महंत के लिए समारोह स्थल पर मंच बनाकर बैठक व्यवस्था अलग से की गई है। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेगें।