कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार को प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार को प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान तराना, महिदपुर, खाचरौद, माकड़ोन और झारड़ा में काम कम होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि अगले 10 दिन के अन्दर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वसूली की जाये। राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि विगत छह माह से अधिक अवधि के प्रकरण शीघ्र अतिशीघ्र निराकृत किये जायें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्य योजना बनाकर प्रकरणों का निराकरण करें।