top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्रसंघ चुनाव जीतते ही मोहन यादव ने रैगिंग बंद करवाई

छात्रसंघ चुनाव जीतते ही मोहन यादव ने रैगिंग बंद करवाई


 प्रदेश की कमान अब मोहन यादव के पास है। उन्हें विधायक दल का नेता चुनने के बाद वे मध्य प्रदेश के सीएम बन गए है। सीएम बनने के बाद 13 दिसम्बर को शपथ ग्रहण समरोह भोपाल में होगा। इससे पहले उज्जैन के गीता कॉलोनी स्थित उनके घर पर कल शाम से ही बधाई देने वालों का सिलसिला थमा नहीं है। मंगलवार सुबह से पुलिस ने सीएम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी, कल तक आम घर रहने वाला आज कड़ी सुरक्षा में कैद हो गया। घर के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर मशीन सहित दो सुरक्षा जवानों की भी तैनात किया गया है।

मोहन यादव का पारवारिक जीवन जानने के बाद अब आप उनके राजनेतिक जीवन के बारे में भी जानिए। मोहन यादव के साथ एक ही स्कूल में पढ़ाई और राजनैतिक जीवन में साथ रहे पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल ने बताया कि मोहन यादव का बचपन अभाव में जरूर बिता लेकिन वो काफी सघर्षशील रहे। उन्होंने कभी हार नहीं मानी। पांचवी तक घर के समीप ही शारदा प्राथमिक विद्यालय फिर 8 वी तक कैलाश भवन माध्यमिक विद्यालय बुधवारिया में पढ़े इसके बाद जीवाजीगंज हायर सेकंडरी स्कूल में 9 से 11 वी तक पढ़ाई की। जीवाजीगंज स्कूल में शिक्षक और मोहन यादव के साथी रहे बने सिंह ने बताया कि भले ही मुख्यमंत्री पद के लिए उनका नाम कल घोषित हुआ हो लेकिन नेतृत्व की क्षमता उनमें बचपन से ही थी। स्कूल में पढ़ाई में अच्छे थे यादव।

Leave a reply