top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ. यादव के सीएम बनने पर विश्वविद्यालय में प्रसाद बांटा

डॉ. यादव के सीएम बनने पर विश्वविद्यालय में प्रसाद बांटा


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में सोमवार को घोषणा के साथ ही जश्र का महौल बना हुआ है। वहीं विक्रम विश्वविद्यालय में भी मंगलवार को अधिकारी व कर्मचारियों में उत्साह देखा गया। दोपहर में विश्वविद्यालय परिसर में आतिशबाजी कर भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद वितरित कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। कुलपति ने कहा यह सौभाग्य है कि विक्रम विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला है।

विक्रम विश्वविद्यालय में मंगलवार को दोपहर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ समारोह के पहले ही जश्र मनाया गया। कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पांडे, कुलसचिव डॉ. प्रज्वल खरे, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा सहित विश्वविद्यालय के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद एक-दूसरे को खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान परिसर में आतिशबाजी भी हुई। कुलपति प्रो. पांडे ने कहा कि यह अवसर विश्वविद्यालय के लिए भी गौरवपूर्ण है कि इसी विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले डॉ. मोहन यादव ने यहां छात्र संघ पदाधिकारी, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य रहने के साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में प्रदेश में सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू की। प्रदेश के विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में नवाचार किया। कुलसचिव डॉ. खरे ने कहा कि डॉ. यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री के बाद प्रदेश की बागडोर संभाली है। निश्चित ही इससे विक्रम विश्वविद्यालय का भी गौरव बढ़ा है। आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेेना चाहिए कि उच्च शिक्षित होने के साथ समाज सेवा और अपने कर्म के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा जा सकता है।

Leave a reply