top header advertisement
Home - उज्जैन << 14 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जायेगी

14 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जायेगी


उज्जैन 11 दिसम्बर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा के पूर्व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन का समन्वय के साथ कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। नगरीय क्षेत्र में यह यात्रा 14 दिसम्बर से प्रारम्भ होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में 26 जनवरी के पूर्व संकल्प यात्रा समाप्त होगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा की तिथि शीघ्र शासन से प्राप्त होने वाली है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं का लाभ वंचितों को दिलाने के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि संकल्प यात्रा के स्थान पर मुख्य विभाग छोटे-छोटे शिविर लगायें, ताकि अपने-अपने विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो सके और पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा सके।

Leave a reply