top header advertisement
Home - उज्जैन << 67वी राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता 8 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होगी

67वी राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता 8 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होगी


उज्जैन 11 दिसम्बर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में 67वी राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने प्रतियोगिता के सफलता के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन भलीभांति करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये एडीएम श्री अनुकूल जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने साफ-सफाई आदि की व्यवस्था के लिये नगर निगम, पेयजल व्यवस्था के लिये पीएचई, बेरिकेट आदि की व्यवस्था के लिये लोनिवि, प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये पीआरओ, भोजन व्यवस्था में गैस टंकी की उपलब्धता के लिये खाद्य विभाग, सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस, आकस्मिक चिकित्सा के लिये सीएमएचओ आदि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सौंपी है, जिनका समय-समय पर दायित्वों का निर्वहन करें।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मलखंब प्रतियोगिता 14, 17, 19 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता का शुभारम्भ 8 जनवरी को होगा और 12 जनवरी को समापन होगा। प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मन्दिर महाकालपुरम माधव सेवा न्यास भारत माता मन्दिर के पास होगी। प्रतियोगिता में लगभग 20 राज्यों के 900 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिये आवास की व्यवस्था बालकों के लिये नृसिंह घाट स्थित राधाकृष्ण धर्मशाला, गुजराती रामी माली धर्मशाला, भील ठाकुर धर्मशाला एवं बालिकाओं के लिये आवास की व्यवस्था दशहरा मैदान स्थित छात्रावास, महाराजवाड़ क्रमांक-2 स्मार्ट छात्रावास एवं बालिका छात्रावास उत्कृष्ट उमावि में प्रस्तावित है। संभावित प्रतिभागी राज्य मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, चंडीगढ़, आन्ध्र प्रदेश, बिहार, तमिलनाड़ु, पांडुचेरी हैं। बैठक में एडीएम श्री अनुकूल जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री गिरीश तिवारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply