संभागायुक्त डॉ.गोयल आज वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक लेंगे
उज्जैन 12 दिसम्बर। संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल बुधवार 13 दिसम्बर को शाम 5 से 6 बजे तक वीसी के माध्यम से उज्जैन संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में संभाग में जिलेवार राजस्व प्रकरणों की स्थिति, स्वामित्व योजना की प्रगति, आवासीय भू-अधिकार योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री किसान कल्याण और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की प्रगति, न्यायालयीन अवमानना प्रकरणों की समीक्षा, शासकीय मन्दिरों/देवस्थानों की भूमि सम्बन्धित न्यायालयीन प्रकरणों, आपराधिक प्रकरणों में अपील सम्बन्धित प्रकरणों, अनुरक्षण राशि के उपयोग की स्थिति, वृहद स्तर के निर्माण कार्यों में भू-अर्जन प्रकरण एवं मुआवजा वितरण, विभागीय जांच सम्बन्धित प्रकरणों, अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरजीएस, नल जल योजना, उर्वरक आपूर्ति, पीडीएस वितरण, मेडिकल कॉलेज-नीमच, मंदसौर, रतलाम और उज्जैन के सम्बन्ध में प्रगति तथा सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारंटी के सम्बन्ध में समीक्षा की जायेगी।
बैठक में जिले के समस्त कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत को एजेण्डा के बिन्दुओं की जानकारी के साथ सम्बन्धित अधिकारियों को वीसी के माध्यम से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।