top header advertisement
Home - उज्जैन << डाक्‍टर बेटी को ऑपरेशन थिएटर में मिली पिता के सीएम बनने की खबर, पहले की सर्जरी

डाक्‍टर बेटी को ऑपरेशन थिएटर में मिली पिता के सीएम बनने की खबर, पहले की सर्जरी


 उज्‍जैन। उज्‍जैन के विधायक मोहन यादव अब मध्‍य प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। उनके गृहनगर में जैसे ही यह सूचना पहुंची वहां खुशी का माहौल बन गया। मोहन यादव के घर बड़ी संख्‍या में लोग बधाई देने पहुंचे। मिठाइ बांटी गई और आतिशबाजी के बीच खुश‍ियां मनीं।
जब मोहन यादव को मध्‍य प्रदेश का सीएम बनाने की घोषणा हुई तब उनकी डाक्‍टर बेटी अपने अस्‍पताल में थी। जानकारी के अनुसार जिस समय मध्‍य प्रदेश का मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए मध्‍य प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक चल रही थी उस दौरान उनकी डाक्‍टर बेटी आकांक्षा अस्‍पताल के ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन की तैयारी कर रही थी।

पहले किया ऑपरेशन फ‍िर पहुंची घर

जैसे ही उन तक यह सूचना पहुंची कि उनके पिता अब मध्‍य प्रदेश की कमान संभालेंगे तब उन्‍होंने पहले अपने कर्तव्‍य का निर्वहन करना उचित समझा। डाक्‍टर आकांक्षा ने पहले ऑपरेशन किया और उसके बाद गीता कालोनी स्थित अपने निवास पर पहुंचकर परिवार की खुशियों में शाम‍िल हुईं।

Leave a reply