उज्जैन के मोहन यादव लेंगे शपथ
म.प्र.के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मान. श्री डॉ. मोहन जी यादव कल दिनाँक 13.12.2023 को दोप.11 बजे लालपरेड मैदान भोपाल में मान. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मान. अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. श्री जगतप्रसाद जी नड्डा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे । इस अवसर पर आप सभी इष्ट मित्रगण व कार्यकर्तागण शपथ समारोह में आमन्त्रित किये गए है जिसमे से मोहन यादव जी के परिवार और उनके मिलने वाले भी जायेंगे,शपथ को लेकर आज सुबह उज्जैन में महाकाल मंदिर में विशेष भस्मारती की गई जिसमे पण्डे पुजारियों का कहना है की आज से बाबा के शहर से मुख्यमंत्री बने है तो आज बाबा की भव्य आरती की गई ..