top header advertisement
Home - उज्जैन << बीमा पॉलिसी के नाम पर 40 लाख की ठगी करने वाले दिल्ली से गिरफ्तार

बीमा पॉलिसी के नाम पर 40 लाख की ठगी करने वाले दिल्ली से गिरफ्तार


इश्योरेंस पॉलिसी रीइंबर्समेंट व क्लेम सेटलमेंट करने के नाम पर मनी ट्रांसफर पोर्टल से हुई 40 लाख की ठगी में राज्य साइबर सेल की टीम ने दिल्ली से दो ठग को गिरफ्तार किया है। लोगों को कॉल कर बदमाश बातों में फांसते व फिर घटना को अंजाम देते थे।

इमलीखेड़ा शाजापुर के रमेशचंद्र मेवाड़ा के साथ ठगी की घटना दिसंबर 2022 में हुई थी। मेवाड़ा ने उज्जैन राज्य साइबर सेल अधीक्षक डॉक्टर रश्मि खारया को शिकायत की थी कि मोबाइल पर काल आया था। कालर ने खुद को एसबीआई लाइफ इश्योरेंस का अधिकारी बताते हुए कहा था कि पॉलिसी में एजेंट की आईडी डली है जिससे सारे लाभ उसे मिलेंगे। फिर पॉलिसी अपडेट कराने के बहाने जनवरी से लेकर दिसंबर 2022 तक 40 लाख रुपए की राशि जमा की गई लेकिन उक्त राशि मेवाड़ा के खातों में प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद मेवाड़ा ने इश्योरेंस प्रोवाइडर से पता किया तो ठगी का पता चला। राज्य साइबर सेल ने टीम बनाकर निरीक्षक आरडी कानवा, एसआई हिमांशु चौहान, एएसआई हरेंद्र पालसिंह राठौर को दिल्ली भेजा था।

टीम ने यहां रो​हिणी, समयपुर बादली, शाहबाद डेयरी में खोजबीन के बाद राजेश कुमार राय निवासी जेजे कैम्प बादली को गिरफ्तार किया। बिहार की जेल में बंद साथी से ठगी का तरीका सीखा था। वह रवि कुमार राय के माध्यम से किराए से कमरा लेकर लोगों को काल करता था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया व लेकर आई है।

Leave a reply