देवास रोड पर टोल टेक्स देने की बात पर विवाद
उज्जैन देवास रोड पर बीती रात टोल नाके पर टोल टैक्स नहीं देने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की बात मारपीट तक पहुंच गई, जमकर हुई मारपीट के कारण उज्जैन के तीन लोग गंभीर घायल हुए है। इस दौरान विवाद का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालांकि घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
उज्जैन से कार में सवार होकर कोट मोहल्ला निवासी मोहम्मद अकबर पिता मोहम्मद इकबाल, अब्बास और हारून और उनके अन्य मित्र भोपाल में चल रहे इज्तिमा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अमलतास अस्पताल के पास बने टोल नाके पर कार को रोककर टोल टेक्स की मांग की गई जिस पर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला किया और कारों के काँच फोड़ दिए। मौके पर काफी देर तक हंगामा मचा। नरवर थाना टीआई मुकेश इजारदार ने बताया कि रात 2 बजे क्षेत्र के देवास रोड टोल नाके पर उपद्रव की सूचना मिली थी। टोल नाके पर देर रात कर्मचारी मौजूद थे और इस दौरान वहाँ पर कार क्रमांक एमपी 09 जेड क्यू 5258 तथा एम.पी. 09 जेड डब्लयू 4511 पहुँची। इस दौरान टोल के कर्मचारियों ने उनसे टोल शुल्क देने को कहा। इस पर कार सवारों ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट की गई। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। मारपीट में तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।