महाकाल मंदिर में नोकरी दिलाने के नाम ठगी
अब तक महाकाल मंदिर में भस्म आरती और शीघ्र दर्शन के नाम पर ठगी की वारदात होती थी, अब शातिर बदमाश महाकाल मंदिर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात कर रहे है। एक महिला को महाकाल मंदिर सहित अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर बदमाश ने 4 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी का काम करने वाली विनिता गुप्ता 40 वर्ष निवासी शास्त्री नगर 2021 तक महाकाल मंदिर में काम करती थी। जहां उसकी पहचान शुभम गुप्ता निवासी यादव नगर उज्जैन से हुई थी। 2022 मई में शुभम गुप्ता ने विनिता से संपर्क किया और महाकाल मंदिर में सहायक प्रशासक के साथ अन्य किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। विनिता गुप्ता ने उस पर भरोसा कर फरवरी 2023 तक उसे 4 लाख 50 हजार रूपये दे दिए। साल भर तक नौकरी नहीं मिलने पर विनिता ने नौकरी के नाम पर दिये रूपये लौटाने को कहा। शुभम गुप्ता रुपए नहीं लौटाए। विनीता को अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो शुभम ने उसे श्रम प्रकोष्ट विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर मोबाइल पर भेज दिया। विनीता ने मामले की शिकायत आवेदन पुलिस को दे दिया । जांच के बाद मामले में नीलगंगा पुलिस ने शुभम के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। शनिवार रात पुलिस ने शुभम को हिरासत में ले लिया था। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां 2 दिन का रिमांड पुलिस को सोंपा गया है।