top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल की शाही सवारी सोमवार को निकलेगी

महाकाल की शाही सवारी सोमवार को निकलेगी


श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक - मार्गशीर्ष (अगहन) माह में निकलने वाली चौथी व अंतिम शाही सवारी सोमवार 11 दिसंबर को सायं 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेगी। भगवान श्री महाकाल श्री चन्द्रमौलीश्वर स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए शाही ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में शाम को विधिवत भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का पूजन-अर्चन होने के पश्चात अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए भगवान पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित श्री चन्द्रमौलीश्वर को सलामी देंगे। सवारी में आगे तोपची, कडाबीन, पुलिस बैण्ड घुड़सवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान, मंदिर के पंडे-पुजारी, भजन मंडली के सदस्य और अधिकारी साथ रहेगें।

Leave a reply