सोना-चांदी व्यापारी के यहां हुई लाखों की चोरी का खुलासा
उज्जैन। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र पटनी बाजार में पिछले महिने 16 नवंबर को सोना-चांदी के व्यापारी के यहां चोरी की वारदात हुई थी। चोर यहां से लाखों रूपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी राशि पर हाथ साफ कर गए थे। वारदात के दौरान चोर यहां लगे सीसीटीवी में भी दिखाई दिए थे। इसी आधार पर पुलिस जांच के बाद चोरों तक पहुंची। मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि बरामद की है।
एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि पिछले महिने की 16 नवंबर को खाराकुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पटनी बाजार स्थित सराफा व्यापारी सुदर्शन सोनी निवासी पटनी बाजार के यहां पर चोरो ने सेंधमारी कर लाखों रूपए के आभूषण और नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया था। दो बदमाशों ने मकान के दरवाजे का नकुचा तोड़ कर पलंग पेटी में रखे जेवरात, चांदी के बर्तन, सोने की रकम, सोने की पाटली एवं नगदी चोरी कर ले गये थे। यहां लगे सीसीटीवी फूटेज में चोर दिखाई दिए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फूटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच शुरू की थी। पाराशर ने बताया कि वारदात में शामिल दो बदमाश चोरी कर बिहार भाग गए थे। आरोपियों की पहचान विजय चंद्रवंशी पिता देवचंद्र चंद्रवंशी उम्र 30 साल निवासी लसुडिया खेमा थाना खाचरोद जिला उज्जैन हाल मुकाम, सूरत गुजरात एवं बंटीकुमार पिता पंचानंद उम्र 31 साल निवासी-गाव घांगसिरसी थाना बख्तयारपुर जिला पटना (बिहार) हाल मुकाम मानसरोवर टोल प्लाजा कामरेज सूरत (गुजरात) के रूप में हुई है। जब इनके बारे में जानकारी जुटाई गयी तो पता चला कि दोनो ही आरोपी घटना के बाद इंदौर होते हुए बिहार की ओर भाग गये थे। जिनका लगातार पीछा किया गया। दोनो ही आरोपी जैसे ही उज्जैन पहुंचे तो रेल्वे स्टेशन के पास से घेरा बंदी कर दोनों चोरों को पकड़ लिया है