दुर्लभ गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार
दुर्लभ कश्यप के हत्यारे शहनवाज पर गोली चलाने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इनमें दो हिस्ट्रीशीटर है। गुरुवार को सभी को कोर्ट में पेश करने पर जेल भी भेज दिया गया लेकिन इस घटना के बाद जीवाजीगंज पुलिस की एक बड़ी अनदेखी भी सामने आई है।
जिस शहनवाज पर दुर्लभ गैंग ने फायर किया वह खुद भी गोलीकांड की घटना में डेढ़ साल से फरार है व पुलिस सुरक्षा में ही कोर्ट पेशी पर भी आ-जा रहा था। बड़ा सवाल ये है कि आचार संहिता तक में पुलिस ने कई गुंडे, फरार आरोपी पकड़े तो फिर 307 की धारा का आरोपी कैसे रह गया? पुलिस की यही अनदेखी तीन बार गैंगवार करा चुकी है व दोनों गैंग की गतिविधि को अनदेखा करना पुलिस के लिए बड़ी गैंगवार की वजह बन सकती है ।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के एक प्रकरण में तारीख पर कोर्ट पेशी के बाद कार से आ रहे शहनवाज उसके साले रमीज, भाई शादाब व दोस्त जावेद को दुर्लभ गैंग ने घेर लिया था व नानाखेड़ा क्षेत्र में उनकी कार पर फायर किया था लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। कार में सवार शहनवाज निवासी जांसापुरा ने कार थाने ले जाकर रोकी व अपनी जान बचाई थी। उक्त मामले में दुर्लभ गैंग के 11 लोग नामजद आरोपी है। इनमें नानाखेड़ा पुलिस ने गुरुवार को कुणाल उर्फ बाबू टायर, सचिन वर्मा, साजन परमार, शुभम महावर, यश उर्फ सूर्या, पीहू उर्फ पीयूष बॉक्सर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।