top header advertisement
Home - उज्जैन << नरसिंह घाट के आसपास फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले फुटकर व्यापारियों में फूल प्रसादी की डलियां को लेकर चले चाकू, दो घायल

नरसिंह घाट के आसपास फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले फुटकर व्यापारियों में फूल प्रसादी की डलियां को लेकर चले चाकू, दो घायल


उज्जैन - नरसिंह घाट के आसपास फुल प्रसादी की दुकान लगाने वाले व्यापारियों में फूल प्रसादी की डलिया के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले सभी व्यापारी भूखी माता मंदिर क्षेत्र में पार्टी कर रहे थे तभी डलिया की बात को लेकर हल्की मारपीट की घटना हुई थी आज आरोपियों ने करण और महेश को फोन लगाकर बुलाया और उन पर चाकुओं से हमला कर दिया । मामले में दोनों फुटकर व्यापारी करण और महेश घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। मामले में महाकाल थाना पुलिस जांच कर रही है।

Leave a reply