top header advertisement
Home - उज्जैन << दिग्विजय का दावा- बीजेपी को परिणाम पहले से पता थे

दिग्विजय का दावा- बीजेपी को परिणाम पहले से पता थे


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद भोपाल में हुए मंथन में सबसे ज्यादा चर्चा रही नागदा बीजेपी के कार्यकर्ता के सोशल मीडिया पोस्ट की।

इसी पोस्ट को लेकर दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, फेसबुक पर 1 दिसंबर को डाली गई पोस्ट में नागदा में बीजेपी कांग्रेस और निर्दलीय को मिलने वाले वोटों का सटीक विश्लेषण था। इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने आपत्ति ली है।

मध्यप्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस हार पर मंथन कर रही है। मंगलवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नागदा के बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व नगर महामंत्री अनिल छाजेड़ द्वारा फेसबुक पर डाली गई एक पोस्ट पर प्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

दिग्विजय ने अपने X अकाउंट पर लिखा- इन दो तस्वीरों पर गौर करें। लाल बैकग्राउंड में BJP कार्यकर्ता लिख रहे हैं कि खाचरौद विधानसभा चुनाव में किसे कितने वोट गिरे और कौन कितने वोट से जीत रहा है। महत्वपूर्ण यह है कि यह पोस्ट मतगणना से 2 दिन पहले यानी 1 दिसंबर को ही लिख दी गई थी। अब नतीजे के बाद की तस्वीर से मिलान कर लें।

Leave a reply