उज्जैन में भैरवनाथ को 100 किस्म की शराब का भोग
भैरव अष्टमी पर बुधवार शाम महाकाल के कोतवाल बाबा भैरवनाथ की सवारी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। भैरवगढ़ स्थित कालभैरव मंदिर में बाबा का पूजन-अभिषेक किया गया। इसके बाद बाबा की पालकी निकाली गई। सिद्धनाथ मंदिर, केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के गेट पर सवारी का पूजन किया गया। यहां कैदियों ने भी सवारी के दर्शन किए। सवारी विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पहुंची।
इससे पहले मंगलवार रात उज्जैन में भैरवनाथ और महाकाल के कोतवाल को दो हजार से अधिक पकवान और खाने-पीने की चीजों का भोग लगाया गया। 100 किस्म की शराब, बीड़ी-सिगरेट, चिलम, अलग-अलग किस्म की तंबाकू, भांग और गांजा इस भोग में शामिल हैं। रात 12 बजे महाआरती हुई। चलित भंडारा भी हुआ।