कलेक्टर ने मानसिक विकलांग बच्चों के आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया
उज्जैन 06 दिसम्बर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को हामूखेड़ी स्थित मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिये निर्माणरत आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के परिसर की फिनिशिंग का कार्य न किये जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिफ्ट करने के पहले विद्यालय के कैम्पस की फिनिशिंग का कार्य पूरा किया जाये। यहां की जमीन को समतल किया जाये, यहां साफ-सफाई की जाये तथा पौधारोपण किया जाये। कलेक्टर ने निर्माणकर्ता एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 दिन के बाद उनके द्वारा पुन: निरीक्षण किया जायेगा। तब तक परिसर की फिनिशिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। गौरतलब है कि पीआईयू द्वारा लगभग 6.67 करोड़ रुपये की लागत से मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के 100 सीटर आवासीय विद्यालय का निर्माण अन्तिम चरण में है। इस दौरान पीआईयू के ईई श्री जतीन चुड़ावत, विद्यालय के अधीक्षक श्री सुनील त्रिवेदी, एसडीओ श्री संजय गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।