भैरव अष्टमी पर मंगलवार रात उज्जैन में भैरवनाथ को दो हजार से अधिक पकवान और खाने-पीने की चीजों का भोग लगाया गयाभैरव अष्टमी पर मंगलवार रात उज्जैन में भैरवनाथ को दो हजार से अधिक पकवान और खाने-पीने की चीजों का भोग लगाया
भैरव अष्टमी पर मंगलवार रात उज्जैन में भैरवनाथ को दो हजार से अधिक पकवान और खाने-पीने की चीजों का भोग लगाया गया। 100 किस्म की शराब, बीड़ी-सिगरेट, चिलम, अलग-अलग किस्म की तंबाकू, भांग और गांजा इस भोग में शामिल हैं। रात 12 बजे महाआरती हुई। चलित भंडारा भी हुआ।
बुधवार शाम 4 बजे छप्पन भैरव मंदिर से बाबा की सवारी निकाली जाएगी। केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के बाहर जेल अधीक्षक पालकी पूजन करेंगे। यहां से सवारी भैरवगढ़ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सिद्धवट मंदिर पहुंचेंगी। यहां आरती-पूजन किया जाएगा। सवारी पुन: भ्रमण करते हुए रात्रि में मंदिर जाएगी। आरती और प्रसादी वितरण के साथ दो दिवसीय भैरव जन्मोत्सव का समापन होगा।